राखड़ ने शहर वासियों का जीना किया मुहाल: विशाल किसके इशारे पर यहां_ वहां राखड़ किया जा रहा डप : विशाल सेहत पर्यावरण के लिए रखड़ अभिशाप :विशाल प्रबंधन व जनप्रतिनिधियों के साट _गांठ से राखड़ की समस्या बनी नासूर :विशाल

कोरबा छत्तीसगढ

कोरबा :_ विधानसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है ।विभिन्न प्रत्याशियों के द्वारा जनसंपर्क किया जा रहा है ।जनता भी अब चुनावी रंग में रंग चुकी है lइसी कड़ी में आम आदमी पार्टी कोरबा विधानसभा प्रत्याशी इंजीनियर विशाल केलकर भी सघन डोर टू डोर संपर्क कर रहे हैं । पुरानी बस्ती कोरबा वार्ड क्रमांक 6 में अपने जनसंपर्क के दौरान विशाल ने कहा कि ,कोरबा में राखड़ की समस्या मुंह उठाए खड़ी है , राखड़ सड़क गली मोहल्ले होते हुए लोगों के घरों तक पहुंच गया है ।नियमों को तक में रखकर रखड़ को यहां_ वहां डप किया जा रहा है । खास करके औद्योगिक इलाकों में रहने वालों वाले लोगों के सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है lबावजूद प्रबंधन व जनप्रतिनिधियों के साट गांठ के चलते यह समस्या जस की तस बनी हुई है । राखड़ की समस्या से निजात पाने के लिए एक निष्पक्ष जनप्रतिनिधि कोरबा विधानसभा के लिए चाहिए ।जनसंपर्क के दौरान लोगों ने भी माना कि राखड़ समस्या का ठोस निदान निकालना चाहिए ।लोगों से मिल रहे अभूतपूर्व प्रतिसाद से आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गदगद है ।विशाल के द्वारा छोटी-छोटी नुक्कड़ सभाएं ली जा रही है , और आम आदमी पार्टी पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है ।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now