जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक पाटीदार भवन में आयोजित की गई है

कोरबाः- जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल एवं श्रीमती सपना चौहान ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि दिनांक- 3 जून 2024, दिन- सोमवार को संध्या 4.00 बजे टी.पी. नगर स्थित पाटीदार भवन में कोरबा जिले के चारों विधानसभा के कांग्रेस पदाधिकारियों एवं मतगणना अभिकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई है।
अध्यक्ष द्वय ने बताया कि कोरबा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के सभी मतगणना अभिकर्ताओं, आर.ओ, ए.आर.ओ, सहित प्रमुख पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण सादर आमंत्रित है।
बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, सांसद प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना महंत, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक फुलसिंह राठिया, पूर्व विधायक पुरूषोत्तम कंवर, मोहित केरकेट्टा, विधायक प्रत्याशी दुलेश्वरी सिदार, पार्षदगण, सभी ब्लाक अध्यक्ष, पूर्व एल्डरमेन आदि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। श्री जायसवाल ने समस्त मतगणना अभिकर्ता सहित समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों को समय पर उपस्थित होने की आग्रह किया है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now