कोरबा छत्तीसगढ़
कोरबा 02 नवंबर 2023/ निर्वाचन आयोग द्वारा पाली-तानाखार तथा कटघोरा विधानसभा के लिए नियुक्त प्रेक्षक आई.ए.एस. श्री सी.के.जमातिया ने वाणिज्य कर कार्यालय में विधानसभा निर्वाचन हेतु बनाये गये मीडिया अनुप्रमाणन और मीडिया अनुवीक्षण इकाई(एमसीएमसी), वीडियो अवलोकन कक्ष, सी-वीजिल- कंट्रोल रूम आदि का अवलोकन किया। उन्होंने एमसीएमसी इकाई द्वारा प्रतिदिन के अखबारों, टीव्ही चैनलों, सोशल मीडिया एकाउंट में अभ्यर्थियों के प्रचार संबंधी सामाग्रियों के संबंध में प्रभारी अधिकारियों से जानकारी ली और प्रतिदिन के कार्यवाहियों को रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। एमसीएमसी के नोडल अधिकारी श्री सेवा राम दीवान संयुक्त कलेक्टर, श्री विनोद सिंह ने एमसीएमसी के कार्यवाहियों को विस्तार से बताया। प्रेक्षक श्री जमातिया ने झगरहा स्थित आई.टी.कालेज में स्थापित किए जा रहे स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विधानसभा वार बनाए गए स्ट्रांग रूमों में जाकर ईव्हीएम मशीनों और मतदान दलों को वितरित की जाने वाली सामग्रियों की व्यवस्था की जानकारी ली।