दर्री पुलिस की त्वरित कार्यवाही से दुष्कर्म का आरोपी चन्द घंटो में हुआ गिरफ्तार

 

 


दिनांक 01.10.2023 को पीड़िता द्वारा अपने परिजनों के साथ थाना दर्री आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया की उसके चाचा के परिचित द्वारा उसे घुमाने के बहाने ले जाकर सुने स्थान पर ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया गया, पीड़िता की रिपोर्ट पर दर्री पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते  हुए आरोपी को चन्द घंटो में गिरफ्तार कर धारा 376,506 भादवी के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया,

मामले का विवरण इस प्रकार है

कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासरत पीड़िता द्वारा दिनाक 01/10/2023 को दर्री थाना आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया की पंप हाउस निवासी किशन दास पिता जेठू दास उम्र 24 वर्ष जो की पीड़िता के चाचा का दोस्त था,

उसके द्वारा नई मोटरसाइकिल पल्सर लेने पर वह उनके घर नई मोटरसाइकिल लेकर उसके चाचा से मिलने आया हुआ था, इस दौरान आरोपी किशन दास द्वारा पीड़िता को शाम 7:30 बजे के करीब घूमने ले जाने की बात कही गई , पीड़िता को घूमने ले जाने के बहाने उसने वहां उसे मोटरसाइकिल सीखाने की बात की और उसे प्रगति नगर स्थित सर्वेश्वर मंदिर के पास सुने स्थान ले जाकर उससे छेड़खानी करने लगा, पीड़िता द्वारा विरोध किए जाने पर उसने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया, इस दौरान काफी देर होने से पीड़िता के परिजनो ने किशनदास को फोन लगाया, आरोपी का फोन बंद आने पर उन्हें अनहोनी की आशंका हुई और वह चिंतित होकर पीड़िता को खोजने घर से निकल पड़े, इस दौरान पीड़िता ने आरोपी का फोन छीनकर अपने परिजनों को फोन किया, और परिजनों को सर्वेश्वर मंदिर के पास होने की की जानकारी दी, जिससे नाराज होकर आरोपी ने पीड़िता को गाली गलौज कर वहां से फरार हो गया, जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो पीड़िता वहां उन्हें मिल गई और उसने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी, परिजनों द्वारा आरोपी को बार-बार फोन लगाए जाने पर आरोपी का फोन बंद आने पर पीड़िता के परिवार जनों ने पीड़िता को लेकर घर पहुंचे और सुबह दर्री थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया, मामले की गंभीरता को देखते हुए दर्री पुलिस द्वारा घटना की जानकारी से अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया, जिस पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला द्वारा तत्काल कार्यवाही का निर्देश प्राप्त हुआ, उनके निर्देशन पर नगर पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुड़िया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चमन सिन्हा के नेतृत्व में आरोपी की की खोजबीन की जाने लगी

इस दौरान किस दौरान आरोपी के अमन नगर में छिपे होने की जानकारी मिली जिसे तत्काल घेराबंदी कर रिपोर्ट के चंद घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, आरोपी की विरुद्ध 376, 506 भादवि के तहत कार्यवाही कर उसे न्यायिक रिमांड में भेजा गया

इस संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक रश्मि थॉमस, महिला आरक्षक 904 कविता पैकरा,आरक्षक 382 चंद्र विजय चंद्रा, आरक्षक 107 सूरज यादव, का सराहनीय योगदान रहा

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now