थाना उरगा पुलिस द्वारा, बुजुर्ग दम्पत्ति की जमीन गिरवी रखवाकर रकम धोखाधड़ी करने वाले आदतन आरोपी राजू उर्फ शहजादा खान को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

कोरबा छत्तीसगढ़

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी घसिया बरेठ पिता ठिहु राम बरेठ उम्र 74 वर्ष सा० सुखरीखुर्द थाना उरगा जिला कोरबा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरा लड़का दाउलाल उर्फ कुसवा बलत्कार पास्को एक्ट में जिला जेल में बंद है जिसको छोड़वाने के नाम पर शहजादा खान उर्फ राजू खान घर आकर तुम्हारे बेटे को जेल से छुडवा ढुंगा मेरा सभी जज एवं न्यायाधीश और बड़े बड़े पुलिस अधिकारीयों से अच्छा संबंध है कहकर मुझे 150000/- रूपये की मांग करने लगा तब मैंने अपने खेत गिरवी रखकर नगदी 50000/ रूपये उसके एक सप्ताह बाद 40000/ रूपये दिया मैंने पूछा मेरा बेटा जेल से कब निकलेगा तो वह बोला जज साहब 35000/ रूपये मांग रहे है तुम्हारे बेटे के उपर आरोप लगा है बरी कर देगें तब शहजाद खान उर्फ राजू खान को 35000/ रूपये फिर दिया जिसके बाद शहजादा खान उर्फ राजू खान को मोबाईल से संपर्क करने पर फोन नहीं उठाया मेरे बेटा को जेल से छोड़वाने के नाम से धोखाधड़ी कर कुल 125000/ रूपये की ठगी किया गया है। प्रार्थी घसिया बरेठ कि रिपोर्ट पर राजू उर्फ शहजादा खान के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी, अति० पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री नितीश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भुषण एक्का के मार्गदर्शन में बुजुर्ग दम्पत्ति के साथ धोखाधड़ी कर रकम लेने वाले आरोपी राजू उर्फ शहजादा खान के द्वारा मामले में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त किया गया तथा आरोपी राजू उर्फ शहजादा खान पिता वाजखान उम्र 40 वर्ष साकिन गेवरा बस्ती हा.मु. चिलहाटि हाउसिंग बोर्ड थाना सरकंडा जिला बिलासपुर (छ०ग०) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर उप निरी. राजेश तिवारी, सउनि ईश्वर एक्का, आर 52 नितेश तिवारी, आर. 835 नरेश कंवर, सैनिक 152 चंद्रपाल पाटले की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now