बिलासपुर छत्तीसगढ़
*पुलिस महानिरीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में आज पंचम सत्र के प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को साइबर अपराधों एवं तकनीकी डेटा एनालिसिस की दी गई विस्तृत जानकारी*
लगातार बढ़ रहे सायबर अपराध पर रोक लगाने एवं थाना स्तर पर ही सायबर अपराधों के पीड़ितों को त्वरित सहायता मिले इस उद्देश्य से बिलासपुर रेंज के जिलों के सायबर सेल तथा थानों से चयनित आरक्षक व प्रधान आरक्षकों को सायबर प्रशिक्षण हेतु पंचम सत्र का आयोजन दिनांक 10/01/2025 एवं 11/01/2025 को डॉ.संजीव शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज, बिलासपुर के निर्देशन व मार्गदर्शन में ‘‘चेतना भवन’’ रक्षित केन्द्र बिलासपुर में किया गया।
प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत में *डॉ संजीव शुक्ला पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज* ने वर्तमान में साइबर अपराध ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी, डिजिटल अरेस्ट, ट्रेडिंग फ्रॉड में होने वाले वित्तीय नुकसान को रोकने *गोल्डन आवर* के महत्व पर प्रकाश डाला तथा अपराधों के निराकरण में तकनीकी डेटा के उपयोगिता के विषय में मार्गदर्शन दिये।साथ ही कहा कि इस पांचवे प्रशिक्षण सत्र के पश्चात निश्चित ही रेंज के प्रशिक्षित अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा साइबर ठगी के प्रकरणों में कमी लाकर पीड़ितो को तत्काल राहत पहुंचाई जाएगी ।
*पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह* ने कहा कि साइबर क्राइम के बढ़ता ग्राफ एक चिंतनीय विषय है उसी तरीके से हमे भी टेक्नोसेवी होकर इसे रोकने का हरसंभव प्रयास करना है ।
प्रशिक्षण सत्र में प्रथम दिवस में बिलासपुर रेंज अंतर्गत साइबर सेल में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों को Data Analysis के विभिन्न तकनीक GPRS CDR/IPDR/CDR/TDR के विश्लेषण एवं आने वाली समस्याओं पर विस्तृत जानकारी देते हुए केस स्टडी के माध्यम से उपयोगिता एवं महत्व को समझाते हुए सायबर अपराधियों को ट्रेस करने के लिए गूगल मैपिंग टूल आधारित विश्लेषण करने के तरीके और संदिग्ध को ट्रैक करने की तकनीक तथा विभिन्न प्रकार के तकनीकी टूल के उपयोग, VPN IP एवं VoIP Call को ट्रैक करने तथा डेटा रिकवरी विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम दिवस राजपत्रित अधिकारियों सहित लगभग 67 अधिकारी/कर्मचारियों ने प्रशिक्षण का लाभ उठाया।
प्रशिक्षण सत्र के द्वितीय दिवस में बिलासपुर रेंज अंतर्गत जिलों के थानों में कार्यरत प्र.आर./आरक्षक स्तर के नामांकित कर्मचारियों को साइबर के बेसिक तकनीक के साथ CDR,TDR , SDR ,IPDR एवं अन्य तकनीकी डेटा के महत्व व विश्लेषण पर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दूसरे दिन 110 से अधिक अधिकारी/कर्मचारियों ने प्रशिक्षण सत्र का लाभ उठाया।
*सायबर प्रशिक्षण कार्यशाला में मुंबई से आए साइबर विशेषज्ञ श्री मनोज दुबे, श्री केतन देसाई द्वारा रोचक तरीकों और कहानियों का उपयोग कर प्रशिक्षण दिया गया।*
प्रशिक्षण के दौरान श्रीमती अर्चना झा,श्रीमती दीपमाला कश्यप, जोनल पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, बिलासपुर, श्री अनुज गुप्ता अति. पुलिस अधीक्षक एसीसीयू बिलासपुर, श्रीमती रश्मित कौर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बिलासपुर , श्रीमती नुपुर उपाध्याय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा बिलासपुर श्री अभिनव उपाध्याय उप पुलिस अधीक्षक क्राइम रायगढ़ सहित सायबर अनुभवी चिरंजीव कुमार, श्रीश तिवारी उपस्थित रहे । प्रशिक्षण कार्यशाला में बिलासपुर रेंज के *कुल संख्या 177* अधिकारी/कर्मचारी प्रशिक्षण से लाभान्वित हुए ।