चेतना अभियान” के “आओ सवेरे कल अपना” तहत युवाओं को “युवा सामर्थ्य सम्मेलन” आयोजित कर उज्जवल भविष्य हेतु किया मोटिवेट*

बिलासपुर छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बिलासपुर पुलिस सीएमडी कॉलेज पहुंची जहां “चेतना अभियान” के “आओ सवेरे कल अपना” तहत युवाओं को “युवा सामर्थ्य सम्मेलन” आयोजित कर उज्जवल भविष्य हेतु मोटिवेट किया गया। यूथ फॉर नेशन संस्था एवं बिलासपुर पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में यह आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री रजनेश सिंह (आईपीएस) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने युवाओं को संबोधित किया ।विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुमित कुमार, (आई पी एस) बिलासपुर एवं श्रीमती अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिलासपुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री संजय दुबे अध्यक्ष शासी निकाय सी. एम . दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर द्वारा की गई।,

सर्व प्रथम अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रजनेश सिंह के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को उनके बताए मार्ग पर चलने और समाज को नशा मुक्त करने हेतु आह्वान किया गया साथ ही श्रीमती प्रतिज्ञा सिंह को इस कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दिए. श्री सुमित कुमार, नव पदस्थ आई पी एस द्वारा युवाओं को अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु ध्यान केंदित करने हेतु मार्ग दर्शन दिया गया, श्रीमती अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा युवा दिवस के अवसर पर यूथ फॉर नेशन की इस कार्यक्रम की बधाई देते हुए युवाओं को प्रोत्साहित किया गया.

यूथ फॉर नेशन संस्था द्वारा ऐसे बालिका जो अध्ययन करने के लिए संघर्ष कर रही है को सहयोग राशि अतिथियों के द्वारा प्रदान करवाया गया, इस कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा
युवाओं के द्वारा नवनिर्माण भारत के लिए नवयुग, नव चेतना नव राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रयासरत युवाओं को एवं अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं के उत्साहवर्धन हेतु सम्मानित किया गया.
साथ ही 2024 पी एस सी पास हुए श्रीमती मृणमयी निलय तिवारी को संस्था द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में नशे की गिरफ्त से बाहर आए हुए युवा,, विधि से संघर्षरत युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया गया*
श्री उमाशंकर पांडे सेवा निवृत उप निरीक्षक यातायात को सेवा निवृत के बाद भी यातायात के संबंध में जागरूक करने एवं निरंतर अपनी सेवा देने के लिए संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा यातायात जागरूकता, नशा मुक्ति और अन्य होने वाले अपराध की जागरूकता के लिए रंगोली एवं नुक्कड़ नाटक के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, अंत में संस्था के अध्यक्ष प्रतिज्ञा सिंह के द्वारा अतिथियों, सीएमडी कॉलेज के अध्यक्ष, प्राचार्य और उपस्थित युवाओं का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया,
मंच संचालन संस्कृति सिंह के द्वारा किया गया,
इस कार्यक्रम में संस्था के सचिव अपर्णा शुक्ला, कोषाध्यक्ष भावना सिंह, आर्यन, विकास , शांभवी सिंह, पूर्वा सिंह, आदर्श सिंह, संदीप वैष्णव यशस्वी शुक्ला, वैभव सतपती , साईं यशवंत सहित अन्य उपस्थित रहे

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now