बड़ी खबर थाना सकरी
जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़
आज दिनांक 09.01.25 को एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 25 से 30 वर्ष का है जो आज दिनांक 09 जनवरी 2025 के दोपहर करीब 12.30 बजे सत्या नगर अमेरी थाना सकरी के पास ट्रेन से कटने से मृत्यु हुई है।थाना सकरी में मर्ग क्रमांक 04/25 धारा 194 bnss
कायम कर जांच में लिया गया है।शव का शिनाख्त अभी तक नही हो पाया है।शिनाख्त नही होने से शव को सिम्स अस्पताल बिलासपुर मे सुरक्षार्थ रखा गया है।अज्ञात व्यक्ति के विषय मे जानकारी/ पहचान होने पर थाना सकरी को सूचित करने का कष्ट करें। मो. नंबर थाना सकरी 9479191721
कंट्रोल रूम 9479193099