कोरबा छत्तीसगढ़
कोरबाः- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी (शहर/ग्रामीण) कोरबा द्वारा 24 दिसम्बर को शाम 3.30 बजे रामपुर आईटीआई चौक स्थित तानसेन जी की प्रतिमा के पास कांग्रेसजन इकट्ठा होंगे, तानसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात मार्च निकलेगी जो कलेक्टेड तक जाएगी, फिर महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम ज़िलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपा जाएगा ।
शहर अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान, ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने कहा कि गत दिनों राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी द्वारा संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर जी के बारे में घोर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई, जिससे पूरे देश में आमजनों के बीच आक्रोश है, ऐसा लगता है कि भाजपा और उनके नेता अपने एजेंडे को देश मे थोपने के लिए कोई गुप्त मिशन में काम कर रहे है और बाबा साहब द्वारा बनाये गए संविधान को ही बदलने की अपनी रणनीति को अमलीजामा पहनाने के लिए ऐसे व्यक्तव्य जान बूझ कर दिया जा रहा हो? भाजपा के षड्यंत्र को भांपते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने व्यापक विरोध का निर्णय लिया है, इसी कड़ी 24 दिसम्बर को मार्च निकालकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
जिला अध्यक्ष द्वय ने विधायक, पूर्व विधायक, महापौर, सभापति, जिला कांग्रेस, ब्लॉक, जोन, वार्ड, बुथ कमेटी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, पार्षद प्रत्याशी, सेवादल, जिला पंचायत, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यगण सहित कांग्रेस संगठन व प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों को समय पर उपस्थित होने आग्रह किया हैं।