चचिया मंडी मे फिर हांथी का दस्तक धान की बोरियो को बिखेरा

कोरबा छत्तीसगढ़

कोरबा/चचिया, [12/12/2024]: कोरबा जिले के करतला विकास खंड के ग्राम चचिया के धान मंडी में एक जंगली हाथी के घुसने से हड़कंप मच गया। हाथी ने मंडी के घेरे को तोड़ते हुए अंदर प्रवेश किया और छह बोरा धान को नुकसान पहुंचाया। इस घटना के दौरान मंडी में सो रहे लोग सुरक्षित स्थान मे चले गए l

प्राप्त जानकारी के अनुसार रात के समय जब मंडी में शांति थी, अचानक एक जंगली हाथी मंडी की ओर बढ़ा और वहां लगे घेरे को तोड़कर अंदर घुस गया। मंडी में रखे धान की बोरियों को नुकसान पहुंचाने लगा

हाथी के मंडी में प्रवेश से वहां मौजूद मजदूर  भयभीत हो गए। अधिकतर लोग मंडी के आसपास ही सो रहे थे, लेकिन हाथी को देखकर वे तुरंत सुरक्षित स्थानों की ओर भाग निकले।

बता दे हाथी के मंडी में घुसने की यह पहली घटना नहीं है। पिछले वर्ष भी इसी तरह एक जंगली हाथी ने मंडी में घुसकर नुकसान किया था। लोगों का कहना है कि यह समस्या जंगली क्षेत्रों में भोजन और पानी की कमी के कारण हो रही है, जिससे हाथी इंसानी बस्तियों की ओर आ रहे हैं।

मंडी में मौजूद मजदूरों ने घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन और वन विभाग को सूचित किया गया। वन अधिकारियों ने लोगों से शांत रहने और सतर्क रहने की अपील की है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now