संविधान रक्षक अभियान: 9 दिसंबर को जिला कांग्रेस का घंटाघर चौक में बाबा साहब अंबेड़कर की प्रतिमा के सामने आयोजित होगा कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ जनवार्ता

कोरबा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा भारतीय संविधान की रक्षा के लिए राष्ट्रव्यापी संविधान रक्षक अभियान चलाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला कांग्रेस के हिसाब से प्रभारी एवं कार्यक्रम प्रभारी बनाये गये है। कोरबा जिला के लिए पूर्वमंत्री उमेश पटेल को कार्यक्रम प्रभारी तथा श्रीमती बबीता सिंह एवं देवेन्द्र सिंह ठाकुर को सहप्रभारी नियुक्त किये गये हैं।
कोरबा जिलें में संविधान रक्षक अभियान 9 दिसंबर दिन सोमवार को घंटाघर चौक के समक्ष बाबा साहेब डॉ. भीव राव अंबेड़कर की प्रतिमा के समक्ष दोपहर 3 बजे आयोजित किया गया है।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल एवं श्रीमती सपना चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, सांसद ज्योत्सना महंत, पूर्वमंत्री उमेश पटेल, पूर्वमंत्री जयसिंह अग्रवाल, सह-प्रभारी बबीता सिंह, देवेन्द्र सिंह ठाकुर, विधायक फुलसिंह राठिया, पूर्व विधायक पुरूषोत्तम कंवर, मोहित केरकेट्टा, श्याम लाल कंवर, विधायक प्रत्याशी दुलेश्वरी सिदार सहित महापौर, सभापति, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नगर पंचायत, जनपद पंचायत, उपाध्यक्ष, सदस्य, पार्षदगण, जिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, ब्लॉक, इंटक, जोन, वार्ड एवं बुथ के पदाधिकारी सहित कांग्रेस संगठन के सभी प्रकोेष्ठ व मोर्चा संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे। कार्यक्रम में सभी विभिन्न संगठनों, जिनका बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेड़कर द्वारा बनाये संविधान की मजबूती एवं रक्षा पर विश्वास है, उन्हें कार्यक्रम में सादर आंमत्रित किया गया है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now