बिलासपुर छ.ग.
बिलासपुर/ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिले को नशामुक्त करने हेतु ‘‘निजात अभियान” चलाया जा रहा है एवं अवैध नशे के खिलाफ सक्त् कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं, जिसके परिपालन में श्रीमान अति०पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सिविल लाईल) श्री संदीप पटेल के निर्देशन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में सकरी पुलिस के द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है कि अभियान के तहत दिनांक 21.11.2023 को मुखबीर से सूचना मिली कि एक महिला लाल रंग की साड़ी पहनी हुई ग्राम चोरभट्टी खुर्द लक्ष्मी हॉटल के सामने अपने पास एक सफेद प्लास्टिक बोरी में मादक पदार्थ गांजा जैसा पदार्थ रखकर बिक्री करने के फिराक मे ग्राहक की तलाश कर रही है मुखबीर सूचना पंचनामा तैयार किया गया मुखबीर के बताये स्थान में जाकर विधिवत रेड कार्यवाही किया गया जहां श्रीमती कांति देवी पाण्डेय निवासी चोरभट्ठी खुर्द के पास से कुल 05.600 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 67000 रूपये पाया गया, जिसे जप्त कर मौके पर देहाती नालसी कार्यवाही की गई। आरोपी महिला श्रीमती कांति देवी के विरूध्द अपराध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से देहाती नालसी लेकर थाना आकर नंबरी अपराध दर्ज किया गया एवं विधिवत कार्यवाही बाद न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
आरोपी: श्रीमती कांति देवी पाण्डेय पति लक्ष्मी प्रसाद पाण्डेय उम्र 40 साल साकिन ग्राम चौरभट्ठी खुर्द थाना सकरी जिला बिलासपुर
➡️ इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि राज सिंह, आरक्षक कलेश्वर यादव, संजय बंजारे, रूपेश कौशिक, पवन सिंह ठाकुर, मालिक राम साहू सानंद तिग्गा, महिला आरक्षक आरती मिश्रा, दुर्गा ओग्रे, सुनीता धुर्वे एवं समस्त थाना स्टाफ की भूमिका रही।