बिलासपुर छत्तीसगढ़
बिलासपुर/प्रार्थी आराधना बंजारे पति दिनेश बंजारे उम्र 23 साल निवासी मंगला धूरीपारा जय स्तंभ के पास थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर की शादी लगभग 5वर्ष पूर्व दिलेश बंजारे पिता साधे लाल बंजारे निवासी घोंघाडीह जिला बिलासपुर सामाजिक रीति-रीवाज से शादी हुई थी शादी के 1 साल तक ठीक चला उसके बाद पति दिलेश बंजारे, ससुर साधे लाल बंजारे, सास प्यारी बाई बंजारे निवासी घोंघाडीह थाना कोटा के द्वारा दहेज में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर और घरेलू बातों को लेकर अश्लील गाली गलौज एवं मारपीट जान से मारने की धमकी देकर एवं शारीरिक मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने लगे दिनांक 18.09.2023 को उसके पति और सास ससुर द्वारा तुम अपनी मायके से मोटरसाइकिल नहीं लाए हो तो हमारे घर से भाग जाओ गाली कह कर गलौज कर मारपीट किए थे जिससे पिडिता को शारीरिक चोट आई थी इसके बाद आवेदिका आराधना बंजारे महिला परामर्श केंद्र बिलासपुर में आवेदन दी थी जहां काउंसलिंग के दौरान समझौता नहीं हो पाने से अवलोकन पश्चात अपराध धारा सदर में पंजीबद किया गया
पीडिता * आराधना बंजारे पति दिलेश बंजारे उम्र 23वर्ष
निवासी— मंगला धूरी पारा जय स्तंभ के पास थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़
आरोपीगण* – 01. दिलेश बंजारे पिता साधे लाल बंजारे उम्र 26 वर्ष
02.- साधे लाल बंजारे उम्र52 वर्ष
03- प्यारी बाई बंजारे पति साधे लाल बंजारे उम्र 50 वर्ष
*निवासी* घोंघाडीह कोटा जिला बिलासपुर