बिलासपुर छत्तीसगढ़
बिलासपुर/थाना तोरवा क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशनिर्देशों में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही थी इस दौरान मुक्तिधाम रोड के पास देवरी खुर्द शराब भट्टी जाने वाले लकड़ी ताल के पास ओवरब्रिज के नीचे झाड़ियां में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा छुपा कर रखे लगभग तीन-बोरियों में देसी प्लेन मदिरा मसाला शराब मिला जिसे आसपास के लोगो से पूछताछ करने पर अवैध शराब किसका है पता नहीं चला गवाहो के समक्ष मौका से 32:00 कीमती 15000 रुपए को जप्त कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया अज्ञातआरोपी की पता साजी की जा रही हैl उक्त कार्यवाही में पेट्रोलिंग के दौरान निरीक्षक कमला पूसाम ठाकुर, उप निरीक्षक कमलनारायण से शर्मा , Asi विदेशी साहू, प्रधान आरक्षक किशन लाल , प्रधान आरक्षक शिवनारायण पांडेय पेट्रोलिंग आरक्षक यशपाल एवं लक्ष्मी कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका रही