कोरबा छत्तीसगढ़ बिलासपुर: – तारबाहर के थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति धारदार चाकू लेकर घोड़ादाना स्कूल तार बहार के पास चाकू लहराकर लोगों को डरा धमका रहा है, जिससे आसपास रहने वाले लोगो में डर की वज़ह से भय का माहौल बन गया है l मोबाइल से सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी ने उप निरीक्षक श्रवण टंडन को हमराह पुलिस स्टाफ के साथ संदेही आरोपी पता तलाश हेतु रवाना किया तारबाहर पुलिस जैसे ही घटनास्थल पहुची वहां पर प्रेम डैनियल नाम का एक व्यक्ति व्यक्ति मिला जो चाकू रखकर लोगों को डरा धमका रहा था, जिसे रेड कार्यवाही कर पकडा गया और थाना- तारबाहर लाकर अपराध क्रमांक 366 / 23 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी प्रेम डैनियल पिता दयादास उम्र 47 वर्ष निवासी घोड़ादाना स्कूल के पास जिला बिलासपुर को गुंडागर्दी कर चाकू लहराने के जुर्म में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल कराया गया l