साइबर सेल, सिविल लाइन रामपुर एवं मानिकपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से 4417298 रु का फटाका जप्त करने में मिली सफलता

कोरबा छत्तीसगढ़

पुलिस सहायता केन्द्र मानिकपुर थाना कोतवाली

आरोपी से 4417298 रु कीमती 83 कार्टून फटाका जप्त कर विस्फोटक अधिनियम की की गयी कार्यावाही

कोरबा: पुलिस अधीक्षक कोरबा  जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों/अवैध विस्फोटक पदार्थ पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक  भूषण एक्का एवं थाना प्रभारी कोतवाली  रूपक शर्मा, के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में साइबर सेल, सिविल लाइन रामपुर एवं मानिकपुर की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 30/10/2023 को अवैध फटाका भण्डारण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 30/10/2023 को सुचना प्राप्त हुआ था कि दादरखुर्द हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रिहायसी इलाके में अमृत लाल गुप्ता अपने एवं अपने साथियों का फटाके का अवैध भण्डारण करके रखा है जो जन सामान्य के लिए संकटापन्न है, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दादरखुर्द हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के आरोपी के तीन अलग अलग ठिकानो से 4417298 रु कीमती के अलग-अलग कंपनियों के विभिन्न फटाका को बरामद किया गया। पटाखा को अलग-अलग 83 कार्टून में रखा गया था जिसे जप्त कर धारा 9(बी) विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मानिकपुर उप निरीक्षक प्रेमचंद साहू ,आरक्षक अशोक पाटले , संजय साहू थाना सिविल लाइन से सउनि. इमरान खान, प्रधान आरक्षक राकेश सिंह, आरक्षक संदीप भगत, राकेश कर्ष, महिला आरक्षक रिहाना फातिमा, साइबर सेल कोरबा से प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर पांडे, गुनाराम सिंहा,आरक्षक सुशील यादव, प्रशांत सिंह, आलोक टोप्पो, रितेश शर्मा शामिल रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now